आशुतोष भगवान शिव जी की असीम अनुकम्पा की वृष्टि करने वाले शिवालयों मे " कमला मन्दिर " ; बलीपुर टाटा ; कौशाम्बी ; उत्तर प्रदेश का विशिष्ट स्थान है।क्षेत्रीय जनता मे इस मन्दिर मे विराजमान शिव लिंग का बहुत अधिक महत्व है ।असंख्य लोगों ने इनकी उपासना करके मनोवांछित फल प्राप्त किया है ।एकादि बार तो लोगों को आश्चर्यजनक लाभ हुआ है ।इनकी करुणामयी कृपा दृष्टि से सम्बन्धित असंख्य कथायें सम्पूर्ण क्षेत्र मे प्रचलित हैं।परन्तु यह मन्दिर घोर देहात मे स्थित होने के कारण अभी तक अपेक्षित प्रसिद्धि नही प्राप्त कर सका है।
स्थानीय लोगों से ज्ञात होता है कि इस मन्दिर का अपना कोई नाम नही है बल्कि यह अपने समीपवर्ती एक तालाब के नाम से ही प्रसिद्ध है ।मन्दिर के पश्चिम एक बहुत पुराना तालाब है ; जिसे इस गांव मे निवास करने वाले त्रिपाठी वंश के पूर्वजों ने अपनी बहन " कमला देवी " के नाम से खोदवाया और उन्हें समर्पित कर दिया । इस प्रकार यह तालाब कमला देवी की निजी सम्पत्ति बन गया। इसीलिए इस गांव मे रहने वाले त्रिपाठी वंश के किसी भी व्यक्ति ने सिंचाई के लिए भी इस तालाब से एक बूंद पानी नही ग्रहण किया क्योंकि बेटी की सम्पत्ति का उपभोग करना उचित नही है । सम्पूर्ण ग्राम वासियों की दृष्टि मे इस तालाब का आज भी बहुत अधिक महत्व है । इसीलिए सम्पूर्ण ग्रामवासी आज भी विवाह के बाद मण्डप को वसर्जित कर उससे सम्बन्धित कुछ वस्तुयें इसी तालाब मे प्रवाहित करते हैं। इसी कमला तालाब या केंवला तलाव के पूर्वी तट पर बने हुए इस मन्दिर को " कमला मन्दिर " या " केंवला वाला मन्दिर " कहा जाने लगा।आजकल इन्हें कुछ लोग कमलेश्वर शिव मन्दिर भी कहते हैं।
मन्दिर के उत्तर मे एक विशाल प्राचीन तालाब है ; जिसे " टाटेश्वर तालाब " या " टटेसर तलाव " कहा जाता है।स्थानीय किंवदन्तियों से ज्ञात होता है कि बहुत दिनो पूर्व यहाँ पर एक विशाल शिवालय विद्यमान था ; जिसमे अत्यन्त महिमामंडित शिव लिंग विराजमान थे ।उन्हें " टाटेश्वर " अर्थात् " बलीपुर टाटा के ईश्वर " कहा जाता था।उन्ही के आधार पर आज भी इस तालाब को " टाटेश्वर तालाब " या " टटेसर तलाव " कहा जाता है।परन्तु वह मन्दिर बहुत दिनो पूर्व धराशायी होकर पूर्णतया विलुप्त हो गया है । उन्हीं टाटेश्वर शिव लिंग के आधार पर यह भूखण्ड अत्यन्त पवित्र हो गया था।संभवतः उसी तथ्य को ध्यान रखते हुए ही वर्तमान कमला मन्दिर को इस स्थान पर बनवाया गया था ।इस प्रकार यह मन्दिर कमला तालाब के पूर्वी तट पर तथा टाटेश्वर तालाब के दक्षिणी तट पर स्थित है ।मन्दिर के उत्तर तथा पूर्व दिशा मे बलीपुर टाटा गांव बसा है।
इस मन्दिर का निर्माण किस महापुरुष के करकमलों द्वारा कराया गया था ? इस प्रश्न का प्रामाणिक उत्तर उपलब्ध नही है।परन्तु स्थानीय जनश्रुतियों से ज्ञात होता है कि इसका निर्माण इसी गांव मे निवास करने वाले किसी धर्मप्राण भक्त ने कराया था।परन्तु इस समय उनके वंश मे कोई व्यक्ति नही है।इस सन्दर्भ मे लोगों का अनुमान है कि वे निःसन्तान थे और जब उनका अन्तिम समय आ गया तब उन्होंने अपनी चिरस्मृति मे इस मन्दिर का निर्माण कराया था।
इस मन्दिर की निर्माण तिथि के विषय मे भी कोई प्रामाणिक साक्ष्य उपलब्ध नही है।मन्दिर के अन्दर दक्षिणी दीवार पर कुछ लिखा हुआ है किन्तु वह पढ़ने मे नही आ रहा है।अतः केवल बाह्य साक्ष्यों के आधार पर ही इसकी निर्माण तिथि का अनुमान लगाने का प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय जनश्रुतियों से ज्ञात होता है कि काफी दिनो पूर्व इस मन्दिर परिसर मे बाबा बुद्ध भारती दास नामक एक सिद्ध महात्मा निवास करते थे।उनकी तपस्थली आज भी मन्दिर की फर्श से मिली हुई ईशान कोण मे बनी हुई है ।बुद्ध भारती दास जी बहुत अच्छे कवि भी थे।उन्होंने एक स्तोत्र की रचना की थी जिसमे उसकी रचना - तिथि इस प्रकार बताई गयी है ----
वेद नेत्र वसौ चन्द्र चाश्विने सितपक्षके।
स्तोत्रराजं लिलेखाशु बुद्ध वाणी यती कृतम्।।
यहाँ पर वेद = 4 ; नेत्र = 2 ; वसौ = 8 तथा चन्द्र = 1 होता है।संस्कृत भाषा मे जब शब्दों द्वारा अंकों की सूचना दी जाती है ; तब इकाई दहाई सैकड़ा आदि के क्रम मे दी जाती है।अतः उपर्युक्त श्लोक के आधार पर इस स्तोत्र की रचना विक्रम संवत् 1824 के आश्विन मास मे हुई थी।अंग्रेजी तिथि के अनुसार उस समय सन् 1767 ईसवी थी।अतः स्पष्ट है कि उस समय बुद्ध भारती दास जी महाराज यहाँ विद्यमान थे।उनके निवास के आधार पर अनुमान है कि उस समय यह मन्दिर बना रहा होगा तभी तो वे वहाँ रहते थे।अतः स्पष्ट है कि इस मन्दिर का निर्माण सन् 1767 के पूर्व हो चुका था ।
मन्दिर परिसर मे ही ईशान कोण मे " खाकी दास जी महाराज " की धूनी या तपस्थली बनी हुई है ।स्थानीय जनश्रुतियों से ज्ञात होता है कि खाकी दास जी यहाँ पर बुद्ध भारती दास जी से लगभग 50 वर्षों पूर्व निवास कर रहे थे। इस आधार पर खाकी दास जी लगभग 1717 ईसवी के आस-पास इस स्थान पर विद्यमान थे।यहाँ पर उनके निवास के आधार पर लोगों का अनुमान है कि उस समय यह मन्दिर बना हुआ था क्योंकि बिना मन्दिर के इस स्थान वे निरुद्देश्य नही रहते रहे होंगे।इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस मन्दिर का निर्माण सन् 1717 ईसवी के पूर्व हो चुका था।
मन्दिर की बनावट भी ऐसी है कि इसे देखते ही यह अनुमान लग जाता है कि इसका निर्माण काफी दिनो पूर्व हुआ था । इसकी दीवार पक्की एवं चौड़ी ईंटों से बनी हुई है।उसके ऊपर पुरानी सीमेंट का प्लस्तर चढ़ा हुआ है । इस दीवार की एक विशेषता यह भी है कि यह बाहर की ओर पहलूदार बनी हुई है ।चारो ओर पांच- पांच पहलू बने हुए हैं।इस प्रकार मन्दिर की बाहरी दीवार कुल बीस पहलू मे विभक्त है। प्रत्येक पहलू के दोनो ओर सुन्दर कलाकृति बनी हुई है।इससे इसकी शोभा और अधिक बढ़ गयी है।
मन्दिर का द्वार उत्तर दिशा की ओर है।मन्दिर के अन्दर नौ फुट लम्बे तथा नौ फुट चौडे स्थान के मध्य मे अत्यन्त महिमामंडित शिव लिंग विराजमान हैं। उनका अर्घा उत्तराभिमुख दरवाजे की ओर है।अर्घा के उत्तर नन्दी बाबा की मूर्ति प्रतिष्ठित है। शिव जी के वाम भाग मे माता पार्वती जी एवं बजरंगबली जी प्रतिष्ठित हैं।शिव लिंग के पृष्ठ भाग मे गणेश आदि शिव परिवार की मूर्तियाँ सुशोभित हो रही हैं।शास्त्रीय नियमानुसार शिव जी के दाहिनी ओर बैठकर पूजा करनी चाहिए ।इसीलिए शिव लिंग के दाहिनी ओर कोई मूर्ति नही है।वहाँ पर बैठकर पूजा करने के लिए खाली स्थान सुरक्षित है ।
जिस प्रकार बाहरी दीवार पहलूदार बनी है उसी प्रकार अन्दर की दीवार भी तत्कालीन वास्तुशैली के अनुसार अनेक डिजाइनों से सुसज्जित है। मन्दिर के अन्दर प्रकाश एवं वायु संचरण हेतु छड़युक्त जंगला लगे हुए हैं। मन्दिर की एक उल्लेखनीय विशेषता यह भी है कि अन्दर ऊपर की ओर लगभग तीस फुट तक बिल्कुल खोखला है।ऊपर से एक विशाल सँकरा ( लोहे की चेन ) मे विशाल घंटा बँधा हुआ है ।अन्दर की दीवार के ऊपरी भाग मे आकर्षक रंगों द्वारा चित्रकारी बनी हुई है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चित्रकारी मन्दिर के निर्माण के समय की है क्योंकि इस समय के वृद्धातिवृद्ध व्यक्तियों का भी यही कहना है कि हमे भी नही पता कि इसके अन्दर के दीवार की ऊपरी सतह की रँगाई-पुताई कब हुई थी ।मन्दिर के सामने एक विशाल मैदान है जो चहारदीवारी से घिरा हुआ है । परिसर मे पीपल के एक नवीन वृक्ष मे बरम बाबा का भी स्थान है जिनकी स्थापना 2015 मे हुई थी।उसी जगह एक सोलर लाइट लगी हुई है जो रात्रि मे मन्दिर को प्रकाशित करती है।उसी के पास एक हैण्ड पम्प भी लगा है जो दर्शनार्थियों को जल प्रदान करता है।
मन्दिर परिसर के बाहर अनेक पेड़-पौधे एवं दो विशाल तालाब हैं जो इसके सौन्दर्य की अभिवृद्धि करते रहते हैं।यहाँ की प्राकृतिक छटा अत्यन्त सुन्दर एवं आकर्षक है ।परन्तु प्रकृति का खेल बहुत विचित्र होता है।कभी-कभी वह ऐसा खेल दिखा जाती है जो मानवीय ज्ञान एवं कल्पना से सर्वथा परे होता है। एक बार इस मन्दिर को भी एक भयानक प्राकृतिक प्रकोप का सामना करना पड़ा था ।सन् 1987 मे इसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई ; जिससे इसका शिखर भाग क्षतिग्रस्त हो गया था फिर भी मन्दिर पूर्णतया सुरक्षित था।बाद मे ग्रामीण भक्तों के सहयोग से उसका जीर्णोद्धार कराया गया था।इस समय प्रत्येक मलमास मे इसकी रँगाई-पुताई होती रहती है जिससे यह नवीन मन्दिर की तरह चमकता रहता है।
मन्दिर के चारो ओर बारादरी नही है ।सम्भवतः उस समय बारादरी का प्रचलन बहुत कम था क्योंकि इस गाँव के आस-पास जितने भी प्राचीन मन्दिर हैं ; उनमे भी बारादरी नही बनी है।कुछ दिनो पूर्व तक इसके चारो ओर चहारदीवारी आदि भी नही थी। सन् 2015 के मलमास मे ही चहारदीवारी बनाने की योजना बनी और धीरे धीरे भक्तों द्वारा उपलब्ध कराए गए चन्दे की धनराशि से इसके चारो ओर काफी ऊँची चहारदीवारी बन गयी।इससे मन्दिर परिसर पूर्ण सुरक्षित हो गया है ।मन्दिर परिसर मे प्रवेश करने के लिए पूर्व दिशा मे विशाल गेट लगा हुआ है जो अत्यन्त आकर्षक रंग एवं कलाकृतियों से सुसज्जित है।मन्दिर के पश्चिम मे फर्श के समीप ही एक कमरा तथा एक बरामदा भी बन गया है जो मलमास आदि मे होने वाले संकीर्तन के अवसर पर भक्तों के बैठने के काम मे प्रयुक्त होता है।
इस मन्दिर से सम्बन्धित सर्वाधिक उल्लेखनीय बात यह है कि यहाँ प्रत्येक मलमास मे पूरे एक महीने तक ऊँ नमः शिवाय का अखण्ड संकीर्तन होता है।यह पुनीत कार्य सन् 1985 मे प्रारम्भ हुआ था और अब तक अनवरत रूप से प्रत्येक मलमास मे होता रहता है।यहाँ पूरे मलमास भर प्रतिदिन भक्तों द्वारा गोदुग्ध ; शहद ; गन्ना के रस आदि विभिन्न पदार्थों से रुद्राभिषेक भी कराया जाता है ।रात्रि के समय बिजली की रंगीन झालरों से सुसज्जित मन्दिर की शोभा सर्वथा दर्शनीय हो जाती है।पूरे मलमास भर वहाँ अनेक भजनानन्दी उपस्थित रहते हैं।उस समय जो व्यक्ति वहाँ पहुँचता है ; वह संगीतमयी संकीर्तन के अमृतरस मे इस प्रकार निमग्न हो जाता है कि उसे ब्रह्मानन्द की अनुभूति होने लगती है।मलमास के अन्त मे विशाल यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होता है।
क्षेत्रीय जनता मे इस मन्दिर की बहुत अधिक महत्ता है।यहाँ प्रतिदिन जल चढ़ाने वालो तथा सायंकाल के समय दीपक जलाने वालों की भीड़ लगी रहती है।विशेषकर मलमास ; श्रावण ; सोमवार ; प्रदोष आदि पर्वों पर भक्तों की भीड़ तथा श्रद्धा भाव देखने योग्य रहता है।कुछ लोग अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए समय समय पर यहाँ पूजा-पाठ करते रहते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त कर आनन्द की अनुभूति करते हैं। अन्त मे अनन्त महिमामय भगवान सदाशिव से सादर अनुरोध है कि वे अपने भक्तों पर इसी प्रकार कृपा वृष्टि करते रहें।
।। ऊँ नमः शिवाय ।।
Thursday, 7 June 2018
कमला मन्दिर बलीपुर टाटा --- डाॅ कृष्ण पाल त्रिपाठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Very good
ReplyDeleteYah mere village ka mandir hai
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete