Saturday, 25 January 2020

2020 मे वसन्त पंचमी कब होगी

       सामान्य रूप से प्रति वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पूर्वाह्न काल मे वसन्त पंचमी का पावन पर्व मनाया जाता है ।परन्तु इस वर्ष दो दिन पूर्वाह्न काल मे पंचमी तिथि होने के कारण मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है ।इस वर्ष दिनांक 29 जनवरी बुधवार को प्रातः 08:27 बजे से पंचमी तिथि लग जायेगी और 30 जनवरी 2020 गुरुवार को प्रातः 10:36 बजे तक विद्यमान रहेगी।इसलिए असमंजस की स्थिति आ गयी कि अब किस दिन वसन्त पंचमी मनायी जाय।
        इस मतभेद का निराकरण करने के लिए " परत्रैव पूर्वाह्न व्याप्तौ परा " इस सिद्धान्त का आश्रय ग्रहण करना चाहिए ।इसके अनुसार जब दोनो दिन पूर्वाह्न काल मे व्याप्त हो तब परा अर्थात् दूसरे दिन की पंचमी को ग्रहण करना चाहिए ।इसलिए इस वर्ष दिनांक 30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को ही वसन्त पंचमी मनायी जायेगी ।उसी दिन गंगा आदि पवित्र नदियों मे स्नान ; सरस्वती पूजन आदि कार्य भी सम्पन्न होंगे।

No comments:

Post a Comment