सामान्य रूप से प्रत्येक मास की कृष्णपक्षीया चतुर्दशी को पड़ने वाली मास-शिवरात्रि शिव-पूजन के लिए बहुत शुभ मानी जाती है।परन्तु श्रावण महीने की मास-शिवरात्रि का विशेष महत्त्व है।संयोगवश इस वर्ष की श्रावण मास की शिवरात्रि और अधिक महत्त्वपूर्ण हो गयी है।
यह मास-शिवरात्रि 01 अगस्त 2016 को पड़ रही है।उस दिन सोमवार भी है।इसलिए श्रावण मास के सोमवार को पड़ने वाली यह मास-शिवरात्रि शिव-पूजन के लिए दुर्लभ योग उपस्थित कर रही है।
यह चतुर्दशी एक ओर त्रयोदशी को स्पर्श कर रही है दूसरी ओर अमावस्या को भी स्पर्श करने के कारण त्रिस्पर्शा योग बन रहा है।यह सुयोग शिव-पूजन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।अतः प्रत्येक शिवभक्त को इस सुयोग का लाभ उठाना चाहिए।
Tuesday, 26 July 2016
श्रावण की मास-शिवरात्रि 2016 का दुर्लभयोग -- डाॅ कृष्ण पाल त्रिपाठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment