देवपूजन मे पुष्पों की महत्ता सर्वोपरि है।शास्त्रों मे भिन्न भिन्न देवी-देवताओं को भिन्न भिन्न प्रिय पुष्प बताये गये हैं।यहाँ कुछ ऐसे पुष्पों की चर्चा की जा रही है ; जिन्हें शिव जी को अर्पित करने से विशिष्ट फल की प्राप्ति होती है ---
1-- कमल पुष्प -- यदि कोई व्यक्ति एक लाख कमल पुष्प शिव जी को अर्पित करता है तब उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और लक्ष्मी की भी प्राप्ति होती है।
2-- शंखपुष्प ; शतपत्र और बिल्वपत्र चढ़ाने का भी यही फल होता है।
3-- एक लाख दर्भ ( कुश ) अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
4-- एक लाख दूर्वा अर्पित करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
5-- एक लाख धत्तूर पुष्प अर्पित करने से पुत्र प्राप्ति होती है।इसके लिए लाल डण्ठल वाले धत्तूर का पुष्प अधिक शुभद माना गया है।
6-- एक लाख अगस्त्य के पुष्प अर्पित करने से महान यश की प्राप्ति होती है।
7-- एक लाख तुलसीदल अर्पित करने से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
8-- लाल और श्वेत आकपुष्प ; अपामार्ग ( चिचड़ी ) और श्वेत कमल पुष्प चढ़ाने से भी भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
9-- एक लाख जपा ( अड़हुल ) का पुष्प चढ़ाने से शत्रुओं का नाश होता है।
10-- एक लाख करवीर के फूल चढ़ाने से रोगों का उच्चाटन हो जाता है।
11-- एक लाख बन्धूक ( दुपहरिया ) का फूल चढ़ाने से आभूषण की प्राप्ति होती है।
12-- एक लाख चमेली के फूल चढ़ाने से वाहन सुख प्राप्त होता है।
13-- एक लाख शमीपत्र चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
14-- एक लाख बेला के पुष्प चढ़ाने से शुभलक्षणा पत्नी की प्राप्ति होती है।
15-- एक लाख जूही के फूल चढ़ाने से व्यक्ति को अन्न की प्राप्ति होती है।
16-- एक लाख कनेर पुष्प अर्पित करने से वस्त्र की प्राप्ति होती है।
17-- एक लाख सेदुआरि के फूल चढ़ाने से मन निर्मल हो जाता है।
18-- एक लाख हरसिंगार के फूल चढ़ाने पर सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होती है।
19-- एक लाख राई के फूल चढ़ाने से शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है।
20-- एक लाख अलसी के पुष्प शिव जी को अर्पित करने से मनुष्य भगवान विष्णु को भी प्रिय हो जाता है।
Sunday, 3 July 2016
विशिष्ट फलप्रद पुष्प -- डाॅ कृष्ण पाल त्रिपाठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment