Wednesday, 13 July 2016

सोमाष्टमी व्रत -- डाॅ कृष्ण पाल त्रिपाठी

           अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं।इसलिए यह तिथि उन्हें बहुत प्रिय है।यदि शुक्ल पक्ष की अष्टमी को सोमवार पड़ जाय तो उस दिन सोमाष्टमी व्रत होता है।
विधि --
          व्रती स्नानादि करने शिव एवं शिवा का विधिवत् पूजन करे।पूजन मे दूध दही घो मधु एवं शर्करा से पृथक पृथक स्नानोपरान्त पञ्चामृत से स्नान कराये।चन्दन ; श्वेत पुष्प ; नैवेद्य आदि अर्पित करे।फिर पचीस दीपकों द्वारा आरती करे।दिन भर उपवास के बाद दूसरे दिन भी इसी प्रकार पूजन कर ब्राह्मण भोजन कराये।
माहात्म्य ---
           इस प्रकार पाँच या एक वर्ष तक व्रत करने से व्रती को सुख-समृद्धि के साथ शिवलोक की प्राप्ति होती है।

2 comments: