Saturday, 24 September 2016

शारदीय नवरात्र -- 2016 --- डाॅ कृष्ण पाल त्रिपाठी

           सामान्य रूप से जगदम्बा दुर्गा जी सदैव पूज्य हैं।जीवन के प्रत्येक क्षण मे उनकी उपासना ; आराधना आदि करनी चाहिए।फिर भी नवरात्र का समय उनकी उपासना के लिए विशेष उपयुक्त होता है।ये नवरात्र वर्ष मे चार बार होते हैं ; जो चैत्र ; आषाढ़ ; आश्विन और माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक माने जाते हैं।इन चारों मे चैत्र एवं आश्विन के नवरात्र अधिक प्रसिद्ध हैं।इनमे भी आश्विन के शारदीय नवरात्र का विशेष महत्त्व है।
        इस वर्ष शारदीय नवरात्र का आरम्भ दिनांक 01 अक्टूबर 2016 शनिवार से हो रहा है।इस वर्ष यह नवरात्र दस दिनों का है।इसलिए नवमी 10 अक्टूबर 2016 सोमवार को होगी।इसका कार्यक्रम इस प्रकार है ----
--------------------------------
01-10-2016 शनिवार को
नवरात्रारम्भ ; घटस्थापन प्रातः 08:14 बजे तक ;  अभिजिन् मुहूर्त दिन 11:22 बजे से 12:10 बजे तक ; प्रतिपदा तिथि सायं 05:39 बजे तक ; माता शैलपुत्री दर्शन।
-----------------------------------------------------
02-10-2016 रविवार को
द्वितीया दिन रात चौबीसो घण्टे तक ; माता ब्रह्मचारिणी दर्शन
----------------------------------------------------
03-10-2016 सोमवार को
द्वितीया प्रातः 07:29 बजे तक ; उसके बाद तृतीया लगेगी ; माता ब्रह्मचारिणी दर्शन
---------------------------------------------------
04-10-2016 मंगलवार को
तृतीया प्रातः 09:32 बजे तक उसके बाद चतुर्थी लगेगी ; माता चन्द्रघण्टा दर्शन
-----------------------------------------------------
05-10-2016 बुधवार को
चतुर्थी दिन 11:37 बजे तक उसके बाद पञ्चमी ; माता कूष्माण्डा दर्शन
----------------------------------------------------
06-10-2016 गुरुवार को
पञ्चमी दिन 01:34 बजे तक उसके बाद षष्ठी ; माता स्कन्दमाता दर्शन
-----------------------------------------------------
07-10-2016 शुक्रवार को
षष्ठी दिन 03:14 बजे तक उसके बाद सप्तमी ; माता कात्यायनी दर्शन
------------------------------------------------------
08-10-2016 शनिवार को
सप्तमी सायं 04:30 बजे तक उसके बाद अष्टमी ; माता कालरात्रि दर्शन
-----------------------------------------------------
09-10-2016 रविवार को
अष्टमी सायं 05:20 बजे तक उसके बाद नवमी ; महाष्टमी व्रत ; माता महागौरी दर्शन
-----------------------------------------------------
10-10-2016 सोमवार को
नवमी सायं 05:38 बजे तक ; माता सिद्धिदात्री दर्शन ; नवमी तक हवनादि कार्य होंगे।नवरात्र व्रत की पारणा ।
-----------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment