Saturday, 1 October 2016

या देवी सर्वभूतेषु जातिरूपेण संस्थिता -- डाॅ कृष्ण पाल त्रिपाठी

         संसार मे मानव जाति ; पशु जाति ; वनस्पति जाति आदि विविध जातियाँ विद्यमान हैं।मातेश्वरी दुर्गा जी बहुत दयालु एवं भक्तवत्सला हैं।वे सम्पूर्ण प्राणियों मे जाति रूप स्थित हैं।अतः उन्हें बारंबार नमस्कार है ----
   या देवी सर्वभूतेषु जातिरूपेण संस्थिता।
   नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

No comments:

Post a Comment