Wednesday, 16 March 2016

गोष्पद तृतीया व्रत

          यह व्रत भाद्रपद शुक्ला तृतीया को किया जाता है।
विधि --
-----     प्रातः स्नानादि करके गौ का पूजन करे।उसे भोजन एवं अर्घ्य प्रदान करे।दो दिन व्रत करके पञ्चमी को भोजन करे।उसके बाद सुवर्ण निर्मित गोष्पद ( गाय का खुर ) एवं गुड़ निर्मित गोवर्धन पर्वत का पूजन कर उन्हें दान कर दे।
माहात्म्य ---
----------   इससे मनुष्य धन धान्य पुत्र पौत्र आदि से सदैव परिपूर्ण रहता है।

No comments:

Post a Comment