Wednesday, 9 March 2016

अचला एकादशी व्रत

         अचला एकादशी व्रत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी को किया जाता है।इसे अपरा एकादशी भी कहा जाता है।
कथा --
------    इस व्रत का वर्णन भगवान श्री कृष्ण ने महाराज युधिष्ठिर से किया था।
विधि --
------     व्रती प्रातः स्नानादि करके व्रत का संकल्प ले।बाद मे भगवान वामन की विधिवत् पूजा करे।रात्रि जागरण के बाद दूसरे दिन विधिवत् पारणा करनी चाहिए।
माहात्म्य ---
----------    इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।साथ ही विविध तीर्थों से मिलने वाले सभी पुण्यफलों की प्राप्ति केवल इसी एकादशी के व्रत से हो जाती है।

No comments:

Post a Comment