Wednesday, 9 March 2016

वैशाख पूर्णिमा

           वैशाख पूर्णिमा बहुत पवित्र एवं पुण्यदायक तिथि है।शास्त्रीय मान्यता के अनुसार सूर्य के मेष राशि पर स्थित रहते वैशाख मास की सभी तिथियाँ परम पुण्यदायिनी मानी गयी हैं परन्तु पूर्णिमा की विशिष्ट महत्ता है।इस दिन गंगा आदि पवित्र नदियों मे स्नान करने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है।दान धर्म कर्म जप तप आदि के लिए भी यह तिथि बहुत उत्तम मानी गयी है।इस दिन जलपूर्ण घट एवं भोजन का दान करने से गोदान के समान पुण्य प्राप्त होता है।इस दिन सत्यनारायण कथा सुनना बहुत शुभ फलदायक होता है।पूर्णिमा व्रत से भी अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है।

नोट -- विस्तृत विवरण के लिए पिछला लेख " पूर्णिमा-व्रत " देखें।

No comments:

Post a Comment