Thursday, 3 March 2016

चण्डिका नवमी व्रत

           चण्डिका नवमी व्रत वैशाख मास के दोनो पक्षों की नवमी तिथि को किया जाता है।
विधि ---
         व्रती प्रातः स्नानादि करके उपवास पूर्वक भगवती चण्डिका की प्रतिमा स्थापित करे।फिर गन्धाक्षत आदि से उनका विधिवत् पूजन करे।
माहात्म्य --
          इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य सुखमय जीवन व्यतीत करके अन्त मे सुन्दर एवं दिव्य रूप धारण कर देवलोक को जाता है।

No comments:

Post a Comment