नृसिंहजयन्ती व्रत वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को किया जाता है।
कथा ---
------ निर्णयसिन्धु मे उपलब्ध एक उद्धरण के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी ; शनिवार ; स्वाती नक्षत्र ; सिद्धियोग एवं वणिज करण के रहते हुए भगवान नृसिंह का अवतार हुआ था।यदि ये सभी योग उपलब्ध न हों तो भी व्रत अवश्य करना चाहिए।
विधि --
----- व्रती मध्याह्न काल मे मिट्टी गोबर तिल और आँवले से स्नान कर व्रत का संकल्प ले।सायंकाल के समय कलश पर नृसिंह और लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत् पूजन करे।रात्रि जागरण करे और प्रातः पुनः पूजन कर उस मूर्ति को दान कर दे।
माहात्म्य ----
---------- इस व्रत को करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
Wednesday, 9 March 2016
नृसिंहजयन्ती व्रत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment